आम आदमी पार्टी (AAP) के उत्तम नगर से विधायक नरेश बालियान की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। दिल्ली पुलिस ने उन्हें जबरन वसूली के एक पुराने मामले में रिहा होने के तुरंत बाद महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (MCOCA) के तहत दोबारा गिरफ्तार कर लिया। शनिवार रात की गई गिरफ्तारी के बाद अब बालियान को राउस एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया।
जबरन वसूली मामले में गिरफ्तार
पिछले साल के जबरन वसूली केस और गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से जुड़े एक कथित ऑडियो क्लिप के आधार पर पुलिस ने जांच तेज कर दी। इससे पहले, जबरन वसूली मामले में कोर्ट ने 50,000 रुपये के मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी थी।
MCOCA के तहत नए आरोप
पुलिस ने बालियान को MCOCA के तहत भी आरोपित करते हुए उनकी न्यायिक हिरासत की मांग की। यह आरोप दिल्ली-एनसीआर में संगठित अपराध और कथित गैंगस्टर नेटवर्क से जुड़ा है।
AAP का आरोप: बीजेपी की साजिश
आम आदमी पार्टी ने बालियान की गिरफ्तारी को साजिश करार देते हुए इसे बीजेपी की राजनीतिक चाल बताया। सांसद संजय सिंह और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पुलिस कार्रवाई पर सवाल उठाए, इसे न्याय व्यवस्था का दुरुपयोग बताया।
गैंगस्टर कपिल सांगवान का कनेक्शन
कपिल सांगवान, जिसे “नंदू” के नाम से जाना जाता है, दिल्ली और हरियाणा में कई संगीन मामलों में आरोपी है। फिलहाल UK में रह रहे इस गैंगस्टर पर 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।